एक सितंबर से ट्रैक पर दौड़ेगी लखनऊ-मेरठ वंदेभारत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से लखनऊ से मेरठ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से लखनऊ के लिए 31 अगस्त को हरी झंडी दिखाएंगे। एक सितंबर से ट्रेन लखनऊ जबकि तीन से मेरठ से चलनी शुरू हो जाएगी। ट्रेन 458 किलोमीटर की दूरी सवा सात घंटे में तय करेगी।
लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन एक सितंबर से नियमित होगा। जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन ट्रेन का संचालन होगा।