नई दिल्ली: बांग्लादेश में आई राजनीतिक स्थिरता का असर भारत पर भी पड़ रहा है. हालांकि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बन गई है. लेकिन बांग्लादेश में भारत के खिलाफ सेंटिमेंट बढ़ रहा है. इसका फायदा पाकिस्तान अब खुलकर उठाने लगा है. पाकिस्तान अब बांग्लादेश का साथ लेकर भारत को घेरने की कोशिश में लगा है. इसका एक नया उदाहरण आया है. वह साउथ एशिया में अपना दबदबा बनाने के लिए हर कदम उठाने की कोशिश कर रहे हैं
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों देशों के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. पाकिस्तान सरकार ने इससे पहले 7 अगस्त को एक बयान के जरिए व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच हसीना वाजिद की सरकार के गिरने के बाद बांग्लादेश के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की थी.