Udayprabhat
देश

वायरल बाबा, सायन लाहिड़ी और डॉ. अख्तर अली… ममता के खिलाफ बंगाल प्रोटेस्ट के पोस्टर बॉय कौन-कौन

कोलकाता कांड के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन पोस्टर बॉय में पांच नाम खास तौर पर लिए जा रहे हैं. पहले हैं सायन लाहिड़ी, दूसरे शुभांकर हलदार, तीसरे पलाश घोष और चौथे हैं बलराम घोष और पांचवें हैं अख्तर अली. ये पांचों वो शख्सियत हैं,   जिन्होंने इस दुर्दांत कांड के बाद पब्लिक के गुस्से को विरोध की शक्ल दी है.

कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और फिर उनकी हत्या के बाद देशभर में विरोध की जो चिंगारी सुलगी है, कोलकाता उसका एपि सेंटर है. 9 अगस्त. को सामने आई घटना के बाद से जारी विरोध प्रदर्शन अब तक थमा नहीं है, बल्कि इसका दायरा और लोगों के बीच आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है पहले कोलकाता सहित देशभर में डॉक्टरों का प्रदर्शन, फिर इस मामले में छात्र संगठनों के विरोध प्रदर्शन ने लोगों के गुस्से को आंदोलन की शक्ल दे दी है, और बीते 20 दिनों में इस आंदोलन में कुछ ऐसे चेहरे उभर कर आए हैं, जो इन विरोध-प्रदर्शनों के लिए पोस्टर बॉय बन गए हैं.

Leave a Comment