श्री राम कथा रविवार 8 सितम्बर से 12 सितम्बर 2024 गुरूवार तक।
कोटद्वार। श्री गोपाल गौलोक धाम सेवा संस्थान के तत्वावधान मे पांच दिवसीय श्री राम कथा धेनुमानस गौ टीका का आयोजन 8 सितम्बर 2024 से 12 सितम्बर 2024 तक किया जायेगा।
संस्थान के कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गौक्रांति अग्रदूत पूज्य संत श्रीगोपाल मणि जी महाराज की प्रेरणा से भारतीय नस्ल के निरीह, निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु संचालित नगर की एकमात्र गौशाला द्वारा कथावाचक आचार्य गोपाल मणि महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा धेनुमानस गौटीका दिनांक 8 सितम्बर रविवार से 12 सितम्बर 2024 गुरूवार तक समय दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक स्थान दीपक वैडिग प्वाइंट कोटद्वार में आयोजित की जायेगी। कहा कि धर्मप्रेमी जनता से निवेदन करते हुए कहा कि अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अनुग्रहीत कर कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाये।
previous post
next post