Udayprabhat
एंटरटेनमेंटदेशराज्य

अपने निजी जीवन को लेकर भी अभिनेता चर्चा में बने रहते हैं

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास का नाम इस वक्त निर्देशक नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी  को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने निजी जीवन को लेकर भी अभिनेता चर्चा में बने रहते हैं।
एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता प्रभास  हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर इस समय प्रभास चर्चा में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह किसी समवन स्पेशल के बारे में जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है। इस इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा है- डार्लिंग आखिरकार हमारी लाइफ में कोई खास आने वाला है, इंतजार करिए। साउथ सिनेमा के एक्टर के इस पोस्ट ने फैंस के बीच सस्पेंस बढ़ा दिया है।
इस बीच एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली से फैंस के दिलों पर राज करने वाले प्रभास  ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह अपनी लाइफ में किसी खास स्पेशल की आने को लेकर बात करते दिख रहे हैं।आदिपुरुष फिल्म को दौरान ये चर्चाएं भी तेज हुई थीं कि प्रभास अपनी को-स्टार कृति सेनन को डेट कर रहे हैं। बाद ये खबरें महज अफवाह बन कर रह गई थीं।

प्रभास को सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करते देखने के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कल्कि 2898 एडी वो फिल्म है, जिसके जरिए वह कमबैक करने के लिए तैयार हैं। प्रभास की ये बहुचर्चित फिल्म 27 जून 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इसको लेकर सिने प्रेमियों में जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है।
प्रभास के पोस्ट को देखकर ये कयास लगने शुरू हो गए हैं, क्या ऑन स्क्रीन बाहुबली के जीवन में देवसेना की एंट्री होने वाली है। उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में अभी ज्यादा कुछ बोलना जल्दबाजी होगी। ऐसे में अब प्रभास के प्रशसंकों को इस बात का इंतजार है कि कब वह इस पोस्ट के राज से पर्दा उठाएंगे।

Leave a Comment