जयंत चौ० के केन्द्रीय मंत्री बनने पर जाट एकता संगठन महासभा ने मनाया जश्न
दादा और पिता की भांति ही सदन में किसान हितों के मुद्दे उठाएंगे जयंत : संजय राणा
किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न चौधरी चरण सिंह के पौत्र एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जाट नेता चौधरी अजीत सिंह के सुपुत्र राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को केन्द्रीय मंत्री बनने पर जाट एकता संगठन महासभा के पदाधिकारियों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर जश्न मनाया। अफजलगढ क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक ग्राम मुरलीवाला में किसान नेता एवं जाट एकता संगठन महासभा के प्रदेश महामंत्री चौ.संजय राणा के निवास पर गुड़ वितरित किया गया । एक दूसरे को गुड़ खिलाकर खुशी का इजहार कर प्रधानममंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया । गौरतलब है कि विश्व के कई राष्ट्राध्यक्षों एवं विभिन्न क्षेत्र की बड़ी हस्तियों की गरिमामय उपस्थिति में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जाट नेता जयंत चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। चौ.संजय राणा ने बताया कि जयंत चौधरी के दादा चौधरी चरण सिंह एवं पिता चौधरी अजीत सिंह ने सदन में हमेशा किसान हित के मुद्दों पर जोर दिया है । उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जयंत चौधरी भी किसान हित के मुद्दों को सदन में उठायेंगे। इस अवसर पर मण्डल प्रभारी यशपाल सिंह , हरपाल सिंह राणा, बलराम सिंह राठी, डा. सीपी सिंह, चौ.मलखान सिंह, चौ. वीरेंद्र सिंह , चौ. सतीश सिंह, नरेन्द्र सिंह चौ. यशपाल सिंह , चौ.जयवीर सिंह, डा. धर्मवीर सिंह, मनवीर सिंह यादव, बदन सिंह, सरदार कुलदीप सिंह एवं महेंद्र सिंह रंधावा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।