नगीना में आखिर पकड़ा ही गया खूंखार गुलदार
नगीना में सालो से बंद पड़ी सूत कताई मिल में लगातार दिख रहा गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया । जिसके बाद कालोनी वासियों ने राहत की सांस ली है । बता दें कि नगीना में रोजाना कालोनी वासियों की गुलदार देखे जाने की शिकायते मिल रही थी । चार दिन पहले कालोनी वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गुलदार को पकड़वाने की गुहार लगाई थी । उधर एसडीएम के आदेश पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने कताई मिल में पिंजरा लगाया था। आज जब कालोनी वासियों ने गुलदार को पिंजरे में कैद देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसपर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर गुलदार को पिंजरे सहित अपने साथ अमानगढ़ ले गई । गुलदार की उम्र ढाई वर्ष बताई जा रही है। वही गुलदार पकड़े जाने से कालोनी वासियों ने राहत की सास ली है