Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

मृत अवस्था मे गुलदार मिलने से मच गया हड़कंप

थाना अफजलगढ़ के जामून वाला इलाके के जंगल मे मृत अवस्था मे गुलदार मिलने से हड़कंप मच गया। उधर एक ग्रामीण जान जोखिम में डालकर ईख के बीच जाकर गुलदार को अपने कंधे पर डालकर बाहर निकाल लाया। हालांकि गुलदार की मौत कैसे हुई है ? यह पता नही चल पाया है ! विशेष बात यह है कि वन विभाग के अधिकारी इस विषय में खामोश बैठे है। जो गुलदार की मौत पर कुछ बोलने को तैयार नही है।

Leave a Comment