Udayprabhat
Breaking News

अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

 

अपराधियो के विरूद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

 

अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी तथा वाहन चोरी की 04 अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा

 

*घटनाओं को अंजाम देने वाले 05 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

*अभियुक्तों के कब्जे से घटनाओं में चोरी की गई नगदी व 03 दो पहिया वाहन हुए बरामद*

 

*1- थाना रायपुर*

 

*चोरी के वाहन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

दिनांक 01-09-2024 को वादी अरशद पुत्र  मौ0 जाहिद निवासी रायपुर खाला हाथी खाना चौक रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि 31-08-2024 की रात्रि में उनके घर के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटर साईकिल सं0: यू0के0-07-डीसी-2615 बजाज को चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 322/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत किया गया ।

 

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये, जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 17-09-2024 को मुखबिर की सूचना पर वाहन चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त देवांश रावत को चोरी की मोटर साइकिल बजाज डोमिनार के साथ पम्प हाउस मालदेवता के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशा करने का आदि है । नशे के खर्चे के लिए उसके द्वारा मोटर साईकिल चोरी की गयी थी ।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

देवांश रावत पुत्र महीपाल सिंह रावत निवासी 36/1 सुभाष नगर, रुडकी, हरिद्वार

 

*बरामदगी:-*

मोटर साईकिल सं0: यू0के0-07-डीसी-2615 बजाज डोमिनार

 

*2- कोतवाली विकासनगर*

 

*मंदिर में हुई चोरी तथा वाहन चोरी की 02 अलग- अलग घटनाओं में 03 अभियुक्तो को विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

1- दिनांक – 17/09/2024 को उ0नि0 विनय मित्तल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान हरबर्टपुर के निकट एक वाहन मो0सा0 हीरो होण्डा बिना नंबर प्लेट बिना वैध कागजात को MV Act में सीज कर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी हरबर्टपुर परिसर में खड़ा किया गया था। कुछ समय पश्चात मो0सा0 उक्त स्थान पर नहीं मिली, चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करने पर उक्त मो0सा0 को दो व्यक्ति चौकी परिसर से थाना सहसपुर की तरफ ले जाते दिखायी दिये। जिस पर तत्काल घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम द्वारा हरबर्टपुर निकट मजार देहरादून रोड के पास से दो अभियुक्तगणों को उक्त चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध नियमानुसार अंतर्गत धारा 305/317(2)/3(5) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गुल्फाम पर पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त हत्या के मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया है।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

 

1- तौशिब पुत्र इखलाख निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र -22 वर्ष

2- गुल्फाम पुत्र लियाकत उर्फ भूरा निवासी ग्राम खुशहालपुर, उम्र 25 वर्ष

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त गुलफाम*

1- मु0अ0स0 152/22 धारा 302,201,120 B आईपीसी थाना सहसपुर

2- मु0अ0सं0 46/22 धारा 8,20,60 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर

3- मु0अ0सं0 346/22 धारा 147,148, 323,504,506 आईपीसी थाना सहसपुर

 

*बरामद माल :-*

एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बिना नम्बर

 

2- दिनांक: 17/9/2024 को वादी श्री गिरीश चन्द पुत्र श्री इन्द्रमणी थपलियाल निवासी पश्चिमीवाला, हाल पुजारी ज्वाला मंदिर मण्डी परिसर विकासनगर ने थाना विकासनगर आकर शिकायत दर्ज करायी कि ज्वाला मंदिर का दान पात्र एवं मंदिर की घंटी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर पर तत्काल मु0अ0सं0 291/2024 धारा-305डी बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

मन्दिर परिसर में हुई चोरी की घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर त्यागी फार्म हाउस कैनाल रोड विकासनगर के पास से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राहुल कश्यप पुत्र गोपाल कश्यप निवासी कश्यप मोहल्ला डाकपत्थर उम्र 20 वर्ष को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

01- राहुल कश्यप पुत्र गोपाल कश्यप निवासी कश्यप मोहल्ला डाकपत्थर उम्र 20 वर्ष

 

*बरामद माल:-*

01- 2479 रुपये

02- एक पीले रंग की धातू की घंटी

 

*3- थाना सहसपुर*

 

*चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

दिनांक 16.09.2024 को वादी श्री मुकेश कुमार पुत्र सुंदरलाल निवासी ग्राम लखनवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल धर्मावाला से अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटरसाइकिल संख्या: यूके 16 बी 6538 चोरी कर ली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0: 272/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

 

घटना के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 18-09-24 को अभियुक्त तौयब पुत्र अयुब निवासी ग्राम शेरपुर पेलो थानम मिर्जापुर सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-22 वर्ष को आसन नदी पुल के पास धर्मावाला से चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसायकिल नंबर यू0के0-16-बी-6538 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

1- तौयब पुत्र अयुब निवासी ग्राम शेरपुर पेलो थाना मिर्जापुर सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 22 वर्ष ।

 

*बरामदगी:-*

 

1- मो0सा0 सुपर स्प्लेंडर संख्या: यू0के0-16-बी-6538

Leave a Comment