Udayprabhat
Breaking Newsराजनीति

आज जम्मू में अमित शाह बीजेपी चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत, मेनिफेस्टो भी होगा जारी

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी अलर्ट मोड में आ गई है. पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी गई है. वहीं, पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं. इसी सिलसिले में आज गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. बता दें, आज शुक्रवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शाह जहां चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे वहीं पार्टी का घोषणापत्र भी जारी करेंगे.
शाह का दौरा जम्मू-कश्मीर में भाजपा के लिए ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हो रहा है, जब पार्टी विधानसभा चुनावों से पहले बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रही है. कई नेता और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं और उनमें से कुछ टिकट न मिलने के बाद भगवा पार्टी छोड़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अमित शाह दोपहर बाद जम्मू पहुंचेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो अपने दौरे के पहले दिन शाह शाम चार बजे पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. बाद में शाम को वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडलों से मिलेंगे.
पार्टी के एक नेता ने जानकारी दी कि गृह मंत्री जम्मू से भाजपा के अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इसके साथ-साथ वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे. केंद्र शासित प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के भीतर नाराजगी को देखते हुए जम्मू में उनका दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस वजह से पार्टी ने नुकसान की भरपाई के लिए पिछले एक सप्ताह में केंद्रीय मंत्रियों समेत कई शीर्ष नेताओं को तैनात किया है. जम्मू जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं, जो भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. 2014 के चुनावों में पार्टी ने इनमें से नौ सीटें जीती थीं, जिससे उसकी कुल संख्या 25 हो गई थी
जम्मू से अभियान की शुरुआत करने वाले शाह का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को उनके कल्याण और विकास के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता के बारे में आश्वस्त करना है. वहीं, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे से पहले जम्मू और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चन्नी इलाके में एक होटल में भाजपा द्वारा बनाए गए मीडिया सेंटर समेत दो जगहों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पालोरा टॉप में शाह की रैली के लिए सुरक्षा उपायों सहित तैयारियां अंतिम दौर में हैं. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन ऑपरेशन चलाए गए हैं और इलाके में निगरानी प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं.

Leave a Comment