खैरना चौराहे व रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़े किए जाने से आवाजाही कर रहे स्कूली बच्चों व राहगीरों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। आए दिन जाम लगने से यातायात व्यवस्था में चरमरा जा रही है बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। गांवों से बाजार पहुंचने वाले लोग भी जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। अव्यवस्था से जाम भी एक बड़ी समस्या बन चुकी है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना चौराहे तथा रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर वाहन चालकों की मनमानी से जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्क किए जाने से सुबह से शाम तक कई बार जाम लग जा रहा है। सरस्वती शिशु मंदिर व राजकीय इंटर कॉलेज खैरना को आवाजाही करने वाले नौनिहाल भी जान हथेली पर आवाजाही को मजबूर हैं। राहगीर व गांवों से खरीददारी को बाजार पहुंचने वाले लोगों पर भी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा। सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों के शिक्षक भी जाम लगने से समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे बावजूद सुध नहीं ली जा रही। समस्या के विकराल रुप लिए जाने के बावजूद व्यवस्था में सुधार न किए जाने पर तमाम गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियों, सदस्यों व व्यापारी नेताओं ने व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार वाहनों को ग़लत ढंग से पार्क करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। व्यवस्था में सुधार को ठोस कदम उठाए जाएंगे।