Udayprabhat
uttrakhand

अल्मोड़ा के थाला गांव में पेयजल संकट..कई परिवारों को नहीं मिल पा रहा पानी

अल्मोड़ा: बागेश्वर कांडा तहसील क्षेत्र के थाला गांव में सोलर पंपिंग योजना में आई खराबी के कारण पेयजल संकट खड़ा हो गया है। लोगों को पेयजल जुटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जानकारी के अनुसार गांव में 60 परिवारों को पानी नहीं मिल पा रहा है। थाला सोलर पंपिंग योजना में 10 अप्रैल को अचानक खराबी आ गई। इससे पंप से पेयजल आपूर्ति बंद हो गई। ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या आ रही है। ग्रामीणों ने सप्लाई सुचारू करने की मांग की है। पेयजल निगम के जेई चंद्रप्रकाश ने बताया कि सोलर पैनल में शॉट-सर्किट होने से समस्या आ रही है। जिसे जल्द ठीक कर आपूर्ति सुचारू की जाएगी।

Leave a Comment