Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

केदारनाथ यात्रा रूट पर हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग,बाल-बाल बचे सभी यात्री- SIRSI HELICOPTER CRASH LANDING

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक बार फिर हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। यह घटना सिरसी हेलीपैड पर सामने आई है, जहां क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर तकनीकी दिक्कत के चलते आपात स्थिति में सड़क पर लैंड करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भर रहा था, तभी उड़ान के कुछ ही देर बाद पायलट को तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीपैड के समीप ही सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।

प्रशासन और हवाई सेवा कंपनी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता एक बार फिर उठ खड़ी हुई है, क्योंकि यह केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हाल के वर्षों में हेलीकॉप्टर से जुड़ा कोई पहला हादसा नहीं है।

Leave a Comment