Udayprabhat
uttrakhand

केदारनाथ में उमड़ा रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, 38 दिनों की यात्रा में अब तक 8 लाख 85 हजार भक्त कर चुके दर्शन

केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, अब तक 8.85 लाख भक्त कर चुके हैं दर्शन.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब लगातार उमड़ रहा है। यात्रा के 38वें दिन तक 8 लाख 85 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। बीते कुछ दिनों में हर दिन लगभग 23 से 24 हजार तीर्थयात्री मंदिर पहुंच रहे हैं।

प्रशासन की बेहतर व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग में सभी आवश्यक सुविधाएं—स्वास्थ्य सेवा, आवास, भोजन, शौचालय, सुरक्षा आदि—उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे यात्री संतुष्ट होकर सुखद अनुभव के साथ लौट रहे हैं।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यात्रा मार्ग पर सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं। यात्री पैदल मार्ग पर मेडिकल टीम, रेस्क्यू स्टाफ, रैन बसेरे, शौचालय एवं विश्राम स्थलों से काफी राहत महसूस कर रहे हैं। यात्रा में आये श्रद्धालुओं ने भी व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस बार की यात्रा पहले से कहीं अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित महसूस हो रही है।

Leave a Comment