हादसे में 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत
अत्यधिक भीड़ को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है.
Mumbai Train Accident: ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास मुंब्रा-दिवा रेलवे लाइन पर सोमवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, चलती ट्रेन से आठ यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गए, जिनमें 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है। सेंट्रल रेलवे का कहना है कि यह हादसा दिवा – कोपर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यात्री लोकल ट्रेन से गिरे या पुष्पक एक्सप्रेस से. क्योंकि हादसे के वक्त दोनों ट्रेनें वहां से गुजर रही थी. दोनों में यात्रियों की भारी भीड़ थी.
शुरुआती जांच में पिक हार में कई लोग लोकल ट्रेन पर लटके थे. पुष्पक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से जा रही थी. हवा के दबाव से बैलेंस बिगड़ा और यात्री पटरी पर गिर गए. लोकल ट्रेन के अलग-अलग डिब्बों से लोग रेलवे पटरी पर गिरे हैं. बाद में ठाणे के कलेक्टर ऑफिस ने बताया कि इस घटना में 5 व्यक्ति की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हैं।

भीड़ की वजह से हादसा.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन में भारी भीड़ थी और कई यात्री दरवाजों पर लटककर यात्रा कर रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ. रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे. घायलों को ठाणे सिविल अस्पताल और कल्याण के निजी अस्पतालों में ले जाया गया. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन मौत की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
