भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. गिल ने ये मुकाम गुरुवार रात खेले गए भारत बनाम बांग्लादेश मैच में हासिल किया. चैंपियंस ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में गिल ने शानदार खेल दिखाया और नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश से मिले 229 रनों के लक्ष्य को भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है.
इस मैच में शुभमन गिल ने 129 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने पांचवें विकेट के लिए केएल राहुल के साथ मिलकर 87 रनों की साझेदारी भी की. इस शतक के साथ ही गिल ने शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.