Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

देहरादून : 19 मार्च से शुरू होगा झंडा मेला, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

देहरादून: राजधानी में आस्था का केंद्र श्री दरबार साहिब में 19 मार्च से श्री झंडे जी का मेला शुरू होने जा रहा है। प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। श्री झंडे जी का मेला 19 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। 16 मार्च को श्री दरबार साहिब में ध्वजदंड लाया जाएगा।

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में हर वर्ष होली के पांचवें दिन झंडेजी के आरोहरण के साथ ऐतिहासिक मेला शुरू हो जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में देश विदेश की संगत पहुंचती हैं। मेले की तैयारियों और संगत के ठहरने की व्यवस्था को लेकर मेला प्रबंधन समिति तैयारियों में जुट गई है।
श्री झंडा जी मेला आयोजन समिति श्री दरबार साहिब के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने बताया कि जल्द ही बैठक होगी जिसमें मेला संबंधी कार्यक्रमों पर चर्चा कर उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। संगत के लिए ठहरने की व्यवस्था सभी एसजीआरआर स्कूल, धर्मशालाओं के अलावा होटलों में की जाएगी।

इस बार बदलेगा ध्वजदंड

श्री दरबार साहिब में हर तीन साल में ध्वजदंड को बदलने की परंपरा है। इसलिए इस बार ध्वजदंड को बदला जाएगा। इसके लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी गई। इसके लिए दूधली से लकड़ी मंगाई गई है। इसे एक महीने पहले ही तराशना शुरू कर दिया गया था।

Leave a Comment