Udayprabhat
uttrakhandदेहरादून

Dehradun: दारोगा जी खुद बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े गए.. पुलिस ने काटा चालान

पुलिस विभाग में तैनात ASI विनोद कुमार खुद बिना हेलमेट बाइक चलाते पड़के गए। नियमों के तहत पुलिस ने उनका 1000 रूपये का चालान काटा गया।

देहरादून: दरभंगा में यातायात पुलिस इन दिनों हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में  एक अनोखा मामला सामने आया जब पुलिस विभाग में तैनात ASI विनोद कुमार खुद बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े गए. नियमों के तहत उनका 1000 रुपये का चालान काटा गया।

ASI ने मानी अपनी गलती

चालान भरने के बाद ASI विनोद कुमार ने कैमरे के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने गलती की है. उन्होंने कहा कि आगे से वह हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएंगे और आम लोगों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस का यह अभियान बेहद जरूरी है… यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव और यातायात डीएसपी अवधेश कुमार के नेतृत्व में जिलेभर में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रोजाना सैकड़ों लोगों का चालान काटा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में प्रतिदिन ₹1.5 से ₹2 लाख रुपये तक के चालान काटे जा रहे हैं.
इस मामले पर यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने स्पष्ट रूप से कहा, “यातायात नियम सबके लिए समान हैं, चाहे वह आम नागरिक हो, पत्रकार हो या खुद पुलिस अधिकारी.” उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी..

Leave a Comment