आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की जय का नारा लगाया। आगामी विधानसभा चुनाव में कटेंगे तो बंटेंगे की तर्ज पर यह नारा भी जोर पकड़ सकता है।
सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कार्यक्रम में उद्यमियों को ऋण और टूल किट वितरण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से देश से लेकर प्रदेश की आर्थिक उन्नति पर पूरा संबोधन दिया।आजादी से पहले से लेकर आजादी के बाद के आर्थिक परिदृश्य को बताया। इसके बाद उत्तर प्रदेश की सुरक्षा और उद्यमियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बताया। साथ ही कुंभ से मिले अवसरों को भी गिनाया। 20 मिनट के संबोधन में उन्होंने कोई न तो राजनीतिक बात कही और न ही किसी राजनीतिक दल पर सीधे टिप्पणी की।