उधम सिंह नगर: गैरसैंण निवासी जगदीश प्रसाद देवली का ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। वह करीब 15 वर्ष से मोबाइल की दुकान का संचालन कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम लगभग चार बजे दुकान से घर जाने की बात कहकर निकले जगदीश वापस नहीं लौटे। शाम लगभग साढ़े सात बजे मोबाइल मिलने पर वह स्विच ऑफ था। शुक्रवार सुबह किसी ने बताया कि रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल के पास रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का क्षत-विक्षप्त शव पड़ा है।
कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान गैरसैंण (चमोली) निवासी जगदीश प्रसाद देवली (38) पुत्र गोपाल दत्त में हुई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया जगदीश डेढ़ दशक से कुंडेश्वरी में मां कश्मीरी देवी और पिता के साथ रह रहे थे। पिता कुछ दिनों से गांव गए हुए हैं। जबकि उसकी पत्नी संगीता अपने दो बेटे शिवांश (10) और देवांश (8) के साथ गांव स्थित घर में रहते है। आरपीएफ ने बताया कि युवक की किस ट्रेन से मौत हुई है इसका कोई पता नहीं है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।