थराली : वन विभाग की ओर से बनभूमि में 50 से अधिक वर्षों से निवासरत लोगों को वेदखली के नोटिस के विरोध में विकासखंड थराली तथा देवाल के प्रभावितो ने अपनी मांगों को लेकर थराली तिराहे से तहसील तक जुलूस प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर मालिकाना हक की मांग की.
उन्होंने बताया वर्ष 1936,1989,1993,2012-13 की आपदाओ मे वेघर हुए लोग जो 50 वर्षों से अधिक समय से यहां पर रह रहे हैं जिसमे अधिकतर लोगों द्वारा अपना पक्का मकान गौशाला बनाया हुआ है. ओर यही पर पशुपालन एवं कृषि कार्य कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं अब वन विभाग द्वारा उन्हें बेदखली का नोटिस देकर उनके आशियाना से बेदखल किया जा रहा है वही थराली देवाल के प्रभावितों का धरना लम्बे समय से चल रहा है लेकिन सरकार तथा शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. आज शनिवार को प्रभावित ने थराली तिराहे से स्टेट बैंक मुख्य बाजार होते हुए तहसील परिषर तक जुलूस प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रभावितों को मालिकाना हक देने की मांग की है.
तहसील में प्रभावितों द्वारा ने एक जनसभा कर उप जिला अधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर लम्बे समय से वन भूमि में बसे गरीब भूमिहीन सैकड़ो परिवारों को उसी स्थान पर मालिकाना हक देने की माँग की है वहीं जिला किसान सभा के मंत्री ज्ञानेंद्र खंतवाल ने बताया जहां एक और पलायन के कारण पूरा पहाड़ खाली हो गया है. वहीं अब पहाड़ में बचे लोगों को भी सरकार बेदखली का नोटिस देकर पलायन के लिए मजबूर कर रही है. जबकि ये लोग वनों की रक्षा करते हैं.