Udayprabhat
accidentBreaking Newsuttrakhand

चंपावत में तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पलटी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार

चंपावत: जिले के टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सोमवार सुबह के समय रोडवेज की बस की दुर्घटना की खबर से हड़कंप मच गया. टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज की बस चलथी से पहले सिन्याड़ी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई.

बस के पलटने से यात्रियों में जहां चीख पुकार मच गई, वहीं स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला. गनीमत यह रही कि बस अनियंत्रित होकर खाई में नहीं गिरी. बस के सड़क पर ही पलटने से कुछ यात्रियों को ही चोटें आईं. सभी यात्रियों को अन्य बस के माध्यम से परिवहन निगम के द्वारा पिथौरागढ़ को रवाना कर दिया गया. बस में दुर्घटना के वक्त कुल 25 यात्री सवार थे.

टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सिन्याड़ी के समीप टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो की एक बस अचानक अनियंत्रित हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह यात्रियों को बस से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि हादसे में यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस यूके07पीए-3201 काफी पुरानी बताई जा रही है.

Leave a Comment