Udayprabhat
uttrakhand

अपने जीवन को आनंद से भरे: प्रेम रावत

देहरादून: लेखक एवं शांति दूत प्रेम रावत ने रविवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में हजारों श्रोताओं को संबोधित किया. प्रेम रावत ने बताया कि ” इस संसार में सब कुछ बदल जाता है परन्तु जब तक तुम जीवित हो, तब तक
स्वांसो का आना जाना कभी नहीं बदलेगा। स्वांस का आना जाना ही बनाने वाले की कृपा है। इसलिए तुम इस स्वांस के साथ जुड़ना सीखो, तब तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी, अच्छी हो जाएगी।”

उन्होंने बताया कि ” स्वर्ग और नरक यहीं हैं। जब तुम क्रोध और अहंकार में होते हो, तब तुम नरक में होते हो,जब तुम्हारा ह्रदय आभार और प्रेम से भरा होता है, तब तुम स्वर्ग में होते हो अपने जीवन में स्वर्ग का अनुभव करो।

 

Leave a Comment