ऋषिकेश: देहरादून जनपद के ऋषिकेश बैराज जलाशय के पास युवक और युवती का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
ऋषिकेश बैराज जलाशय में युवक और युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने जलाशय से दोनों शवों को निकाला. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम बैराज जलाशय पहुंची. जहां एक के बाद एक दो शवों को एसडीआरएफ की टीम ने जलाशय से बाहर निकाला. जिनमें एक महिला और एक पुरुष का शव शामिल रहा.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 28 वर्षीय रोहित पंवार, निवासी स्वीत गांव पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है. जबकि महिला की पहचान 28 वर्षीय नीमा देवी निवासी हिंडोलाखाल देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है. रोहित दिल्ली की एक कंपनी का कर्मचारी था..