हल्द्वानी (उत्तराखंड): शादी के 34 दिन बाद पति की मौत हो गई.इसके बाद सोनी बिष्ट ने भारतीय सेना में अफसर बनकर अपने पति के सपने को पूरा किया.. सोनी बिष्ट ने बीते शनिवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट अफसर शामिल हुईं अब वे आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स में अपनी सेवाएं देंगी। सोनी की पहली पोस्टिंग असम में हुई है, उनकी इस सफलता पर परिजन गर्व से भावुक हो गए। सोनी के पिता कुंदन सिंह बिष्ट, माता मालती बिष्ट और भाई राहुल बिष्ट भी पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।
बागेश्वर जिले की सोनी बिष्ट ने इस सफलता तक पहुँचने के लिए अनेक कठिनाइयों का सामना किया है। वास्तव में, वर्ष 2023 में सोनी की शादी खटीमा के नीरज भंडारी से हुई थी, जो “18 कुमाऊं रेजिमेंट” में सैनिक के रूप में कार्यरत थे। लेकिन शादी के महज 34 दिन बाद एक सड़क दुर्घटना में नीरज का निधन हो गया. इस दुःख के समय में सोनी ने खुद को संभाला और अपने पति के सपने को पूरा करने और उनकी यादों को जिंदा रखने की ठानी, उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने आगे बढ़ना ही सही विकल्प समझा। उसके बाद सोनी ने वीर नारी प्रवेश योजना के तहत सेना में शामिल होने का फैसला लिया। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और सभी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर बन गई।
शादी के बाद यदि पति की मौत हो जाए, तो महिला टूट जाती है. साथ ही इस सदमे से उबरने में काफी वक्त लग जाता है. लेकिन हल्द्वानी की सोनी बिष्ट ने हिम्मत नहीं हारी और आज वो सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करेंगी. शादी के महज 34 दिनों बाद ही सोनी बिष्ट को विधवा हो गई. उनके पति की हादसे में मौत हो गई थी.