Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

सफाई कर्मचारियों ने पूर्व विधायक राजकुमार से की मुलाकात, सेवा में विस्तार दिये जाने को लेकर सौंपा मांग पत्र

देहरादून: राजकीय दून मेडिकल कालेज दून चिकित्सालय में कार्यरत 108 सफाई कर्मचारियों को उपनल के माध्यम से ही सेवा विस्तार दिये जाने की मांग की गई है और पूर्व विधायक राजकुमार ने चेताते हुए कहा है कि शीघ्र ही ऐसा नहीं किया गया तो अधिकारियों का घेराव व आंदोलन किया जायेगा।

पूर्व विधायक राजकुमार के कैम्प कार्यालय में पहंुचे सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य सचिव एवं महानिदेशक से मुलाकात की जायेगी और उनको उनका हक दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में इन सफाई कर्मचारियों ने बेहतर सेवायें दी और यह सभी उपनल के माध्यम से पन्द्रह से बीस वर्षों से कार्य कर रहे है और अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन सफाई व्यवस्था को ठेकेदारी प्रथा पर देने जा रहा है जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा।
उन्होंने यहा भी कहा कि सफाई कम्रचारियों का अन्य एजेंसी से सेवा विस्तार होतो है तो संगठन को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा ओर जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी दून केडिककल कालेज प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों ने पूर्व विधायक राजकुमार को अपना मांग पत्र सौंपा और सरकार पर दवाब बनाये जाने और उपनल के माध्यम से ही सेवा विस्तार किये जाने की मांग की है।

Leave a Comment