Udayprabhat
accidentBreaking Newsuttrakhandदेहरादून

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस की चपेट में आए बुजुर्ग की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आईएसबीटी चौक के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम सवाई, तहसील कालसी निवासी स्वराज सिंह चौहान सुबह आईएसबीटी के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी चंडीगढ़ रोडवेज की बस, जो आईएसबीटी से निकलकर चंडीगढ़ जा रही थी, ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग बस के आगे के टायर के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही आईएसबीटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया और बस को भी कब्जे में कर लिया है।

सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल परिजनों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment