भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच अब एडिलेड में पहुंच चुका है। टीम इंडिया मंगलवार को पर्थ से एडिलेड पहुंची, जहां एयरपोर्ट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का स्वागत किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। फैंस की भीड़ “कोहली-कोहली” और “रोहित-रोहित” के नारों से गूंज उठी।
BCCI ने शेयर किया शानदार वीडियो — मस्ती, फैंस और टीम का जोश
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पर्थ से एडिलेड तक की टीम इंडिया के सफर का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में खिलाड़ी फ्लाइट में मस्ती करते नजर आए, जबकि एयरपोर्ट पर फैंस का जोश देखने लायक था।
विराट कोहली अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए भी दिखाई दिए — हर फ्रेम में क्रिकेट का क्रेज और भारतीय टीम की स्टार पावर झलक रही थी।
बारिश ने बिगाड़ा पहला मैच, ऑस्ट्रेलिया ने ली 1-0 की बढ़त
सीरीज का पहला वनडे पर्थ में बारिश की वजह से अधूरा रह गया। चार बार खेल रुका और मुकाबला 26-26 ओवर का हुआ। भारत ने 9 विकेट पर 136 रन बनाए, जिसे डकवर्थ-लुईस नियम से 130 पर समायोजित किया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 22वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर रन बनाने में नाकाम रहे।
अब एडिलेड में होने वाला दूसरा वनडे भारत के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा। टीम को सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी है।
कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी, वहीं फैंस को उम्मीद है कि इस बार विराट और रोहित के बल्ले से चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी।
वनडे के बाद टी20 की बारी — मनोवैज्ञानिक बढ़त दांव पर
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। ऐसे में जो टीम वनडे में बाजी मारेगी, वही टी20 में भी आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।
टीम इंडिया एडिलेड में जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेगी, ताकि ऑस्ट्रेलियाई फैंस को भी दिखा सके — “Men in Blue अभी भी खेल में हैं!”
