एशिया कप 2025 विवाद: भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से किया इनकार, बीसीसीआई बोला—”जरूरत पड़ी तो आईसीसी तक जाएंगे.
दुबई/नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी भारतीय टीम अब एक अजीब स्थिति में है — क्योंकि खिताबी जीत के बाद भी उसे अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है। दरअसल, फाइनल के बाद टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। टीम के खिलाड़ियों का कहना था कि वे नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे, बल्कि इसे किसी न्यूट्रल अधिकारी से लेना पसंद करेंगे।
ट्रॉफी के बिना जश्न, फिर गुम हुई एशिया कप कप!
28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। मैदान पर खिलाड़ियों ने प्रतीकात्मक जश्न मनाया, लेकिन ट्रॉफी लेने से मना कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मैच के बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर अपने दुबई होटल चले गए और वहां से पाकिस्तान लौटने से पहले इसे एसीसी ऑफिस में जमा करवा दिया। नकवी ने बयान जारी करते हुए कहा कि अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए, तो सूर्यकुमार यादव खुद आकर एसीसी ऑफिस से ले जाएं।
बीसीसीआई ने लिखा आधिकारिक ईमेल
इस पूरे मामले पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त रुख अपनाया है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि बोर्ड ने एसीसी को एक आधिकारिक ईमेल भेजा है, जिसमें ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंपने की मांग की गई है।
सैकिया ने कहा,
> “हमने एसीसी से कहा है कि विजेता टीम को ट्रॉफी तुरंत दी जाए। अगर जवाब नहीं आया या प्रतिक्रिया नकारात्मक रही, तो हम आईसीसी को पत्र लिखेंगे। हम कदम-दर-कदम आगे बढ़ रहे हैं।”
नकवी पर बीसीसीआई का कड़ा रुख
देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया कि अगर मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लौटाने से इनकार किया, तो बीसीसीआई सख्त कदम उठाएगा।
उन्होंने कहा,
> “अगर एशिया कप ट्रॉफी भारत को नहीं दी जाती, तो हम आईसीसी में औपचारिक शिकायत दर्ज करेंगे।”
गौरतलब है कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं, और यह विवाद क्रिकेट कूटनीति के स्तर पर एक नया मोड़ ले सकता है।
मैच के बाद का माहौल और विवाद
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पूरे टूर्नामेंट में तीसरी बार हराया था। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने न केवल ट्रॉफी लेने से इनकार किया बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक भी नहीं किया।
सोशल मीडिया पर यह घटना खूब चर्चा में रही। कई लोगों ने कहा कि टीम इंडिया ने फैंस की भावनाओं और राष्ट्रीय गरिमा का सम्मान करते हुए ऐसा किया। हालांकि, कुछ ने इसे खेल भावना के विपरीत भी बताया।
अब पूरा मामला एसीसी और बीसीसीआई के बीच संवाद पर टिका है। बीसीसीआई ने साफ संकेत दिया है कि वह पीछे हटने वाला नहीं है। अगर ट्रॉफी भारत को नहीं दी जाती, तो यह मामला आईसीसी के दरवाजे तक पहुंच सकता है।
इस विवाद ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या क्रिकेट में राजनीति हावी हो रही है, या फिर टीम इंडिया ने सिर्फ अपने सम्मान के लिए खड़ा होने का फैसला लिया?
भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता, लेकिन ट्रॉफी अभी भी उसके पास नहीं है। मोहसिन नकवी के रवैये ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। बीसीसीआई ने इसे सम्मान का सवाल बनाते हुए साफ कहा है —
> “ट्रॉफी तो मिलेगी ही, चाहे रास्ता आईसीसी से होकर क्यों न गुजरे।”
