Udayprabhat
Breaking Newsदेश

सुबह-सुबह एक्शन में दिल्ली सरकार, सड़कों पर उतरी आतिशी

दिल्ली सरकार ने टूटी सड़कों को ठीक करने के लिए कमर कस ली है। मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में आज से पूरी कैबिनेट स्थानीय विधायकों और पीडब्ल्यूडी के अफसरों के साथ सुबह छह बजे से दिल्ली की सड़कों पर है। आठ दिन तक कैबिनेट सड़कों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेगी उसके अगले सप्ताह से सड़कों को बनाने का काम शुरू होगा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली की टूटी सड़कों को ठीक करने को लेकर सीएम आतिशी को सौंपे गए मांग पत्र के बाद से आप सरकार एक्शन में है। इसे लेकर सीएम आतिशी के नेतृत्व में आज से पूरी कैबिनेट स्थानीय विधायकों और पीडब्ल्यूडी के अफसरों के साथ सुबह छह बजे से दिल्ली की सड़कों पर है।

आठ दिन तक कैबिनेट सड़कों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेगी, उसके अगले सप्ताह से सड़कों को बनाने का काम शुरू होगा। अक्टूबर में पूरी दिल्ली की सड़कें ठीक कर देने का मुख्यमंत्री ने दावा किया है। सीएम आतिशी ने दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी, गोपाल राय ने उत्तरी पूर्वी, कैलाश गहलोत ने पश्चिमी व दक्षिण पश्चिमी, इमरान हुसैन ने मध्य व नई दिल्ली, सौरभ भारद्वाज ने पूर्वी तथा मुकेश अहलावत ने उत्तरी व उत्तर पश्चिमी दिल्ली में सडकों का निरीक्षण किया।

Leave a Comment