Udayprabhat
Breaking Newsदेशराज्य

5000 करोड़ के ड्रग्स केस में अमृतसर से आरोपी गिरफ्तार –

दिल्ली में जब्त 5000 करोड़ के ड्रग्स सिंडिकेट मामले में पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से जितेंद्र पाल सिंह उर्फ जस्सी को गिरफ्तार किया है.

 

नई दिल्ली: दिल्ली से बरामद 500 करोड़ रुपए की ड्रग्स मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जितेंद्र प्रीत गिल है जिसे पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है. जितेंद्र ब्रिटेन का निवासी है लेकिन भारतीय नागरिक है. यह खेप के भारत में आने से पहले ही भारत पहुंच गया था और खेप की सप्लाई करने गिरोसार सरगना ने इसको यूके से भारत भेजा था. दिल्ली पुलिस आज सुबह उसे दिल्ली लेकर आई है उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड में लिया जाएगा फिर पूछताछ की जाएगी.

बुधवार को दिल्ली पुलिस ने अंतरर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्कर तुषार गोयल, हिमांशु कुमार (27), औरंगजेब सिद्दीकी (23) भरत कुमार जैन (48) को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय तुषार गोयल मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके दिल्ली के महिपालपुर स्थित गोदाम से 562 किलोग्राम कोकीन और थाईलैंड का 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद की है. मादक पदार्थों की ये खेप विदेश से महाराष्ट्र के किसी बंदरगाह पर आई थी. अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद मदाक पदार्थों की इस खेप की कीमत 2000 से 5000 करोड़ रुपये बताई जा रही है

अधिकारी ने बताया कि इन लोगों की योजना दिल्ली और अन्य शहरों में संगीत समारोहों और पॉश इलाकों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स बांटने की थी. पुलिस ने समूह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं. अधिकारियों ने संकेत दिया कि भारत और विदेश से लगभग एक दर्जन लोग कथित तौर पर मध्य पूर्वी देशों से भारत में प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी में शामिल हैं.

गोयल की सोशल मीडिया मौजूदगी से कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ कई तस्वीरें सामने आईं. उनके कथित फेसबुक प्रोफाइल में एक बाघ की तस्वीर है और बताया गया है कि वह DYPC, भारतीय युवा कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश RTI सेल के अध्यक्ष हैं. हालांकि, भारतीय युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि गोयल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 17 अक्टूबर, 2022 को निष्कासित कर दिया गया था.

 

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून|

State head Vivek Verma
WhatsApp 9897840999

Leave a Comment