Udayprabhat
Breaking Newsउत्तर प्रदेश

यूपी में एक और एनकाउंटर, श्रावस्‍ती पुल‍िस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर; पैर में लगी गोली

इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
तमंचा, कारतूस, खोखा व बाइक बरामद

श्रावस्ती की भिनगा पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी को दबोच लिया। आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से किए गए फायर में बदमाश के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा कारतूस खोखा व बाइक बरामद बरामद हुई है।

भिनगा पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने भिनगा जंगल में अंटा तिराहे पर मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी को दबोच लिया। आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से किए गए फायर में बदमाश के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, खोखा व बाइक बरामद बरामद हुई है

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि एएसपी प्रवीण कुमार यादव व सीओ संतोष कुमार के निर्देशन में गुरुवार की रात भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सर्विलांस सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन यादव टीम के साथ मिले।

Leave a Comment