नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2025 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और 2011 वनडे विश्व कप विजेता मुनाफ पटेल को नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है.
मुनाफ पटेल बने डीसी के नए गेंदबाजी कोच
2018 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुनाफ का यह पहला हाई-प्रोफाइल कोचिंग कार्यकाल है. वह मुख्य कोच हेमंग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स के नए बैकरूम स्टाफ में शामिल होंगे.