SL vs SA Test Squad श्रीलंकाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान किया जिसमें कासुन राजिता और स्पिनर लसिथ की वापसी हुई जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान किया जिसमें टेम्बा बावुमा की बतौर कप्तान टीम में वापसी हो गई है।
SA vs SL: 27 नवंबर से होगा श्रीलंका-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आगाज
SA vs SL Test: श्रीलंकाई टीम में कासुन-लसिथ की हुई वापसी
साउथ अफ्रीका की टीम में टेम्बा बावुमा की वापसी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होना है। इस टेस्ट के खत्म होने के बाद श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ने अपनी-अपनी टीम का एलान कर दिया है।
श्रीलंकाई टीम में तेज गेंदबाज कासुन राजिता और बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया की वापसी हुई है। लसिथ ने आखिरी बार दो साल पहले टेस्ट मैच खेला था। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम में कप्तान टेम्बा बावुमा और ऑलराउंडर मार्को जानसेन की वापसी हुई है। आइए एक नजर डालते हैं श्रीलंका-साउथ अफ्रीका की स्क्वाड पर।