गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के अहेरी तालुका से दिल को झकझोरने वाली खबर सामने आई है। गढ़चिरौली में मां-बाप के दोनों बच्चों की तेज बुखार के कारण एक साथ ही अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल में मौके पर कोई एंबुलेंस मौजूद नहीं होने के कारण मां-बाप ने दोनों बच्चों की लाश को 15 किलोमीटर तक अपने कंधे पर रखकर ले गए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह घटना 4 सितंबर को एक सुदूर गांव पट्टीगांव में हुई। जब 6 और 4 साल के दो कम उम्र के भाई 4 सितंबर को बुखार से बीमार पड़ गए। गांव में उचित स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण उनके माता-पिता अपने बच्चों को पारंपरिक इलाज के लिए स्थानीय पुजारी के पास ले गए। पुजारी ने कुछ हर्बल दवाइयां दीं, लेकिन दोनों बच्चों की हालत तेजी से बिगड़ती गई. कुछ ही घंटों में दोनों भाई एक के बाद एक अपनी बीमारी से दम तोड़ गए।