Udayprabhat
Breaking Newsदेशराजनीति

पीएम मोदी ताकतवर नेता, लेकिन…’, दिल्ली विधानसभा में बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया। इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पहली बार सदन को संबोधित कर रहे हैं। शाम 4 बजे उनका संबोधन होना है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित की गई थी। विधायक प्ले कार्ड लेकर सदन में पहुंचे थे और इस दौरान जमकर नारेबाजी की।

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया। आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सदन का यह पहला सत्र है। इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी बात रख रहे हैं। इससे पहले, सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने हंगाम शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर रामनिवास गोयल ने 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी थी।

उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की दुआओं से मैं जेल से छूट कर आया हूं। सुप्रीम कोर्ट का भी केजरीवाल ने शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि आज एक सड़क का दौरा किया। सड़क की हालत खराब थी। चार दिन पहले मैं भाजपा के एक बड़े नेता से मिला मैने कहा कि आप को मुझे जेल भेज कर क्या मिला, उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दिल्ली ठप कर दी है। पूरी दिल्ली ठप कर दी।

 

Leave a Comment