Udayprabhat
uttrakhandराज्य

उदय प्रभात की खबर का बड़ा असर.

उदय प्रभात की खबर का बड़ा असर……
खबर छपते ही अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

शिकायत कर्ता, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से ली गई जानकारी

परीक्षित गुप्ता
बिजनौर उदय प्रभात ब्यूरो

उदय प्रभात की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है जहां खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन ने स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से वार्ता की है। वहीं ग्रामीणों से वार्ता और निरीक्षण के बाद अधिकारी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके।
विदित हो कि सोमवार को सांध्य दैनिक उदय प्रभात ने मनरेगा में लाखों रुपयों के घोटाले की खबर को प्रमुखता से छापा था जिसके बद डीसी मनरेगा और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियो सहित शिकायत कर्ता भी मौके पर पहुंचे थे । जहां उन्होंने मनरेगा के कार्य को देखा तो यहां एक बात और सामने आई की पूर्व में किए गए मनरेगा के कार्यों का भुगतान भी नहीं किया गया था जिसके लिए भी मस्टरोल भरकर कुछ पैसे निकाले गए थे। हालंकि मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने बताया कि उस समय हुए कार्य के पैसे मजदूरों के खाते में डाल दिए गए थे क्योंकि उन मजदूरियो में वह भी शामिल था और उसे पैसे मिल गए थे। हालांकि एक बात तो साफ है कि वर्तमान में विकास कार्यों के नाम पर निकाले गए पैसे का कोई काम दिखने को तैयार नही है और अब इस पूरे मामले को जलेबी की तरह घुमाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर डीसी मनरेगा का कहना है कि अभी जांच शुरू हुई है और हर पहलू पर जांच की जायेगी, जिसके बाद ही अंतिम निर्णय सामने आ सकेगा। शिकायत कर्ता ने शिकायत के लिए पर्याप्त सबूत उनके पास होने और लड़ाई को आगे तक लड़ने की बात कही है।

Leave a Comment