यातायात प्रभावित करने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई के एआरटीओ को निर्देश
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने विगत माह में घटित दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए परिवहन, लोनिवि तथा एनएचएआई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संवेदनशील एक्सीडेंटल स्थानों पर जो भी दुर्घटनाएं हो रही है,
उन्होंने निर्देश दिये कि जहां-जहां दुघर्टनायें हो रही है उन सभी स्थानों को चिन्हित कर तत्काल आवश्यकतानुसार सुधार की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने विभिन्न वर्षों में चिन्हित ब्लक स्पोट्स की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि ब्लक स्पोट्स का वेरिफिकेशन कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए की सड़कों को गडढामुक्त कराना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं एआरटीओ को निर्देश दिए कि शहर के विद्यालयों के बाहर खडे होने वाले वाहनों जो यातायात को प्रभावित करते है, चिन्हित करते हुए उन विद्यालयों के प्रबंधकों को नोटिस जारी करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए सड़क के दोनों ओर प्राथमिकता पर सुरक्षात्मक चिन्ह एवं रिफिलेक्टर लगवाना सुनिश्चित करें तथा साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित जगहों पर टेबिल टाप रोड ब्रेकर बनवाना सुनिश्चित करें ताकि कम से कम दुर्घटना की सम्भावना रहे।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक नगर निकाय क्षेत्र में अधिक भीड़भाड़ वाले रास्तों का चिन्हिरण कर उन पर ई-रिक्शा का आवागमन प्रबंधित करें तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों द्वारा ड्राइविंग करने पर उनका चालान करना सुनिश्चित करें तथा उनके अभिभावकों को भी निर्देशित करें कि इसकी पुनरावृत्ति न होने पाए।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की जिंदगी से जुड़ी हुई है, जिसके पेशेनजर आवश्यक है
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजअर्ज, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।