बिजराकोट के रावल देवता की देवरा यात्रा बद्रीविशाल भगवान से भेंट करने के बाद पहुंची चमोली सैम डुंगरा गांव
बद्रीनाथ चमोली 22 नवंबर से शुरू हुई बिजराकोट के आराध्य देव रावल देवता की छह माह की देवरा यात्रा सैकड़ों गांवों का भ्रमण करने के बाद बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर बद्रीनाथ पहुंच कर बद्रीविशाल भगवान के दर्शन और भेंट के उपरांत भक्त जनों को अपना आशीर्वाद देकर 35 से ज्यादा देवरा यात्रियों के साथ चमोली सैम डुंगरा गांव पहुंची। रात्रि विश्राम के बाद प्रातः स्नान एवं पूजा पाठ और गांव के पंचायती धर्मशाला में रावल व लाटू देवता ने भक्त जनों को अपना आशीर्वाद देते हुऐ अपने अगले पड़ाव सरतोली गांव पहुंची व रात्रि विश्राम के बाद अपने आगे के गांवों तेपना होते हुऐ कपीरी पट्टी के गांवों, चांदपुर गढ़ी से सिरण, झिरकोटी, बमोथ, गडूना, रानों होते हुऐ बैंसौड़ चमसील और 04 जून को गौचर – सारी के नजदीक अलकनंदा नदी में समुद्र मंथन होगा।
भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुऐ रावल देवता की देवरा यात्री सुनील पंवार ने बताया कि 22 नवंबर से शुरू हुई रावल व लाटू देवता की देवरा यात्रा 20 मई को छह माह पूरे होने पर रावल देवता के मूल स्थान बिजराकोट में नौ दिनों तक चलने वाले भागवत महापुराण यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद रावल व लाटू देवता अपने स्थान पर विराजमान हो जायेंगे। भागवत महापुराण यज्ञ के दौरान भक्त जन दर्शनार्थियो के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन करने को उत्सुक हैं।