Udayprabhat
uttrakhand

सर्राफा व्यापारी लूटकांड के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


सर्राफा व्यापारी लूटकांड के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
रेहड़, संवाददाता
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को राजकीय अस्पताल काशीपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस टीम फरार बदमाश की तलाश में जुटी है। सूत मिल चौकी प्रभारी धीरज टमटा ने बताया सुत मिल क्षेत्र में पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। कि इसी दौरान दो बाइक सवारों पर शक होने पर पुलिस नें उन्हें रोकने का इशारा किया। पुलिस ने पीछा किया। आसपुर गांव के पास बाइक सवारों नें फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से पुलिस ने भी फायरिंग की और बाइक सवारों का पीछा किया। बदमाश आसपुर गांव के पास गन्ने के खेत मे घुस गए। पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर घटना स्थल से फरार हो गया था। उपचार हेतु पुलिस ने घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल काशीपुर भर्ती कराया। उपचार कर रहे डॉक्टर में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना रात्रि दो बजे की बताई जा रही है। घायल की पहचान दिलशाद के रूप में तो दूसरे बदमाश की पहचान साजिद उर्फ कल्लन के रूप में हुई जो कि एक शातिर किस्म का बदमाश है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को इसी शातिर बदमाश नें अंजाम दिया था। इससे पूर्व भी इस पर कई गम्भीर मुकदमे बताए जा रहे है। उधर फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की।
विगत 14 सितंबर को संजीव वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा मूल निवासी गांव भगतवाला, थाना रेहड़ हाल निवासी मोहल्ला जुलाहान ने तीन खिलाफ अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि वह प्रदेश की सीमा स्थित रेहड़ में ज्वेलरी की दुकान करता है। 14 सितंबर की शाम को अपनी दुकान बंद करके अपने पुत्र अक्षय वर्मा के साथ बाइक से घर आ रहा था। इसी दौरान जसपुर बाईपास तिराहे पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक गिरा कर तमंचे की नोक पर लाखों रुपए के जेवर एवं नगदी लूट कर ली। पुलिस का मानना है कि इन्हीं बदमाशों ने लूट की है।

Leave a Comment