Udayprabhat
uttrakhandराज्य

सिंचाई विभाग कर्मियों ने राहगीरों को शर्बत पिलाया

सिंचाई विभाग कर्मियों ने राहगीरों को शर्बत पिलाया

नौतपा की भीषण गर्मी में सप्ताह भर तक लगेगा छबील

नौतपा की भीषण गर्मी एवं तप्ती दोपहर में अफजलगढ सिंचाई उपखण्ड द्वितीय एवं पूर्वी गंगा नहर निर्माण खंड 6 नजीबाबाद के द्वितीय उपखण्ड धामपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से लंच समय में उप जिलाधिकारी धामपुर के कार्यालय के समीप तहसील रोड पर छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा जल एवं शर्बत का ससम्मान वितरण किया गया। बताया गया कि यह छबील सप्ताह भर तक लंच समय में प्रतिदिन लगाकर राहगीरों को ठंडा पेयजल एवं शर्बत वितरण किया जायेगा। छबील लगाने में सहायक अभियंता नवरत्न सिंह, वैभव सांगवान , जूनियर इंजीनियर्स राकेश भारद्वाज, नवीन शर्मा, चन्द्रकुश चौहान, गौरव कुमार , लक्ष्मी काण्डपाल प्रधान सहायक सुधीर गोपाल, वरिष्ठ सहायक अनुराग यादव, मुकेश कुमार, सुनीता रानी , सिंचाई कर्मी विजय सिंह, प्रेम सिंह एवं सुनील कुमार आदि का मुख्य योगदान रहा।

Leave a Comment