Udayprabhat
uttrakhand

हीमपुर दीपा नहर में तैरती मिली मासूम बच्चे की लाश

बॉडी पर चोट के निशान नही मौजूद, फेंकने अथवा बहने की आशंका

हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना पाकर आनन फानन में पहुंची हीमपुर दीपा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मासूम बच्चे की लाश को नहर से बाहर निकलवाया । जिसके बाद उच्चाधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम मुंढाल स्थित बड़ी नहर में एक चार – पांच वर्षीय मासूम बच्चे का शव तैरता मिला जिसे देख ग्रामीणो द्वारा सुबह करीब सवा सात बजे पुलिस को सूचना दी गई । आनन फानन में हीमपुर दीपा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया । उधर फील्ड यूनिट भी घटनास्थल पर पहुंची और शव की जांच करने लगी । बताया जाता है कि मृतक बच्चे के शरीर पर कोई चोट का निशान मौजूद नही था जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चा खेल खेल में बहा होगा । उधर सीओ चांदपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

Leave a Comment