Udayprabhat
uttrakhand

सीएम धामी ने IASSI के 24वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का किया शुभारंभ

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ सोशल साइंस इंस्टीट्यूशंस (IASSI) के 24वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में पर्यावरणीय संरक्षण, सतत विकास और आजीविका से जुड़े मुद्दों पर सरकार की पहल की जानकारी दी।

धामी ने कहा कि उनकी सरकार इकोलॉजी, इकोनॉमी और टेक्नॉलजी को साथ लेकर उत्तराखंड को संतुलित विकास और पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने स्थानीय संसाधनों और पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ने पर विशेष जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सस्टेनेबल टूरिज्म, ग्रीन एनर्जी और क्लाइमेट रेजिलिएंस को नीति निर्माण की मुख्य धारा में शामिल किया गया है। उनका कहना था कि इन प्रयासों से राज्य का विकास पर्यावरण के अनुकूल और दीर्घकालिक होगा, जिससे उत्तराखंड में समग्र और सतत प्रगति सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment