Udayprabhat
uttrakhand

Dehradun : अब बारात निकालने से पहले पुलिस को देनी होगी सूचना, SP सिटी ने दी जानकारी

शादियों का सीज़न आते ही हर तरफ बारातों की धूम मच जाती है। चारों तरफ शादी के डीजे की आवाजें सुनाई देती हैं लेकिन शादी की सेलेब्रेशन्स के बीच सड़कों पर पहले से जाम की मार झेल रहे देहरादून में बारात निकालने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरुरी हैं. अगर आप अपनी बारात सड़कों पर निकालने की सोच रहे हैं, तो देहरादून पुलिस का यह संदेश आपके लिए बेहद अहम हो सकता है.

देहरादून की सड़कों पर आमतौर पर काफी ज्यादा ट्रैफिक रहता है और शादी सीज़न में बारातों के कारण शहर में और ज्यादा जाम बढ़ जाता है। इस समस्या को देखते हुए देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बारात निकालने वालों के लिए कुछ जानकारियां दी है.

मीडिया से बातचीत में देहरादून एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है. इसीलिए बारात या किसी भी बड़े आयोजन के लिए सड़क पर निकलने से पहले संबंधित थाने को सूचना देनी होगी. इससे पुलिस को समय रहते यातायात व्यवस्थित करने में मदद मिल सकेगी.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने साफ किया कि यह सिर्फ एक सूचना देने की प्रक्रिया है, किसी तरह की सख्ती नहीं है. बारातियों से निवेदन है कि शादी से कुछ दिन पहले ही पुलिस को सूचित कर दें. इससे ट्रैफिक व्यवस्था सही रखी जा सकेगी और जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा.

Leave a Comment