नैनीताल: ब्रिटिश काल के ऐतिहासिक भवन ओल्ड लंदन हाउस में एक बार फिर आग लगने की घटना ने पूरे नैनीताल शहर को दहला दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात करीब 3 बजे इस भवन में आग भड़क उठी, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक आग की लपटों में तीन दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं.
एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन एहतियातन दमकल विभाग की टीम को मौके पर तैनात रखा गया है. आग के कारणों की जांच जारी है, वहीं प्रारंभिक जांच में आतिशबाजी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, दमकलकर्मी समय पर तो पहुंचे, लेकिन पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से आग बुझाने में देरी हुई, जिससे नुकसान बढ़ गया.
गौरतलब है कि लगभग एक माह पूर्व, 27 अगस्त 2025 को भी ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग लगी थी, जिसमें भवन का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा जलकर खाक हो गया था और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. उस समय आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों को आग बुझाने में कई घंटे लगे थे.
इस बार आग भवन के दूसरे हिस्से में लगी, जिससे पुराना लकड़ी का ढांचा पूरी तरह ध्वस्त हो गया. फर्नीचर की एक दुकान और दो अन्य दुकानों का सामान जल गया. प्रशासन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है. ऐतिहासिक महत्व वाला यह भवन अब दो बार आग की चपेट में आ चुका है, जिससे शहरवासियों में गहरी चिंता और नाराजगी है.
