Udayprabhat
uttrakhand

देहरादून फुटबाल एकेडमी द्वारा आयोजित फुटबाल चैंपियनशिप 2024 का समापन आज

देहरादून। फुटबाल एकेडमी द्वारा आयोजित 14वॉ दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन डी एफ ए ग्राउंड गूलर घाटी रोड, इंद्रप्रस्थ कलोनी, रायपुर देहरादून मे 16 नवंबर से प्रारम्भ हुआ जिसका आज समापन हुआ। आयोजक डी एफ ए के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच पूर्व नेशनल खिलाडी, कोच और रेफरी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की प्रदेश भर से अंडर 14 बॉयज मे 16 टीमों ने, अंडर 17 मे 12 टीमों ने और 50 प्लस मे 9 टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसमें फाइनल मैच मे अंडर 14 बॉयज मे क्विंस एकेडमी हल्द्वानी ने विल्स क्लब को पेनल्टी शूट आउट मे 2-1 से हराया, अंडर 17 बॉयज मे पहाड़ी बॉयज एफ सी ऋषिकेश ने डी डी एस ए को पेनल्टी शूट आउट मे 8-7 से हराया, 50 प्लस मास्टर्स मे यू के मास्टर्स ने उत्तराखंड एफ सी को फाइनल मे 1-0 से हराया।

फाइनल विजेता टीम को मुख्य अतिथि समाजसेविका सोनिया आनंद रावत, 108 एम्बुलेंस के डायरेक्टर सुधीर बिजलवान और तिब्बतन आल पाला पाला फुटबाल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष टीश्रीग यसी द्वारा विजेता और उपविजेता को कैश प्राइज, ट्रॉफी, मैडल और सभी टीमों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, आयोजक डॉ ने बताया की बिना किसी सरकारी सहयोग के विगत 14 साल से बड़ी बड़ी प्रतियोगिता हमारे द्वारा की जा रही है इस वर्ष 1100 खिलाड़ियों को पहाड़ी दाल भात खिलाया गया और खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए नवीन म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा बेहतरीन गाने गाकर खिलाड़ियों को नाचने के लिए मजबूर किया।

डी एफ ए नेशनल रेफरी दोर्जी,हर्षित, हिमांशु और आशीष भंडारी, आदित्य, विमल रावत, धीरज, मनोज नेगी ने मैच का संचालन किया गया और प्रतियोगिता मे कैप्टेन धीरज थापा डी एफ ए मैनेजर, मनोज नेगी, मनीष शर्मा, सागर, रोशन, विरेन्द्र रतूड़ी, सुनिल शर्मा, सत्य जोशी, संजीव, गोविन्द, विजय खंडूरी, नन्द लाल, विमल सिंह रावत, अखिल पांथरी, सुरेन्द्र पुन, तरेन्द्र बिष्ट, कृष्णा, पी सी खंतवाल, डी एफ ए समस्त परेंट्स एवं आदि का भी योगदान रहा सफल आयोजन के लिए।

Leave a Comment