Udayprabhat
uttrakhandराज्य

ग्रामीणों द्वारा चौपाल में रखी गई जनसमस्याओं का समय पर करें निस्तारण : जिलाधिकारी गढ़वाल।

27 शिकायतें दर्ज, 12 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण।

पौड़ी गढ़वाल। विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत कण्डाकणी गाँव के पंचायत भवन में देर सायं को जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने रात्रि चौपाल आयोजित कर लोगों की जनसमस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उठाए गए विभिन्न शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के चौपाल में पहुंचते ही ग्रामीण काफी उत्सुक नजर दिखे। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा विद्युत सप्लाई, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, जंगली जानवरों से निजात दिलाने सहित शिक्षा से संबंधित शिकायतें रखी गई।
जिलाधिकारी ने चेलूसैण क्षेत्र में पेयजल की समस्या पर जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को  पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। वहीं ग्रामीणों द्वारा जंगली- जानवरों के आतंक से बर्बाद हो रही फसल की समस्या रखी, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं चौपाल ने कांडाकणी से जुट-पवेख गाँव को जोड़ने वाले  मोटर मार्ग बनाने की शिकायत पर उन्होंने संबंधित विभाग को प्रोपोजल तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए लाभार्थियों को योजना का लाभ दिए जाने हेतु पीडी डीआरडीए व खंड विकास अधिकारी सर्वें कर लाभार्थियों का चयन करने निर्देश दिए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत में शिक्षकों की कमी पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में ऐसे विद्यालय जहां छात्र- छात्राओं की पढ़ाई प्रवाहित हो रही है उन विद्यालयों के रिक्त विषयवार अध्यापकों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मेरी गाँव मेरी सड़क योजना के तहत निर्मित मोटर मार्ग जो आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं उनका चिन्हिकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश पीडी डीआरडीए को निर्देशित किया। वहीं  द्वारीखाल एटीएम बंद होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को 15 दिन में एटीएम सुचारु करने को कहा। ग्राम प्रधान नीला देवी ने क्यार गाँव के आसपास 12 विद्युत पोल खराब होने व विद्युत लाइन से झूल रहे पेड़ों की लॉपिंग करने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को 15 दिन के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कनिष्ट प्रमुख द्वारीखाल रविंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक शिकायतें रखी। जिसमें उन्होंने चेलूसेंण सीएचसी स्वास्थ्य सुविधाओं, कृषि भूमि की घेरबाड़, पीएमजीएसवाई की सड़क की गुणवत्ता सहित विभिन्न समस्याएं रखी। जिलाधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि चौपाल में जो समस्याएं ग्रामीणों द्वारा उठाई गई है। उनका समय पर निस्तारण करते हुए अनुपालन आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कहा कि क्षेत्र में जो विकास कार्य हो रहे हैं उनका समय-समय पर निरीक्षण कर व गुणवत्ता के साथ कार्य करें। चौपाल में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, उप जिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० देवेंद्र बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, जिला पूर्ति अधिकारी वरुण कुमार वर्मा, जिला सहकारिता अधिकारी पान सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी द्वारीखाल रवि सैनी सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment