Udayprabhat
uttrakhand

कर्णप्रयाग : पेयजल सचिव ने पेयजल योजना का किया निरिक्षण, योजना की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

पेयजल सचिव शैलेश बगोली ने विकासखण्ड कर्णप्रयाग की काण्डा मैखुरा पम्पिंग योजना और उमट्टा चमोली पेयजल योजना का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ संवाद किया। काण्डा मैखुरा पेयजल योजना का इन्टेक वैल एवं ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए योजना की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अभियंताओं एवं ठेकेदार को 2 माह में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उमट्टा पेयजल योजना के निरीक्षण के उपरान्त ग्रामीणों द्वारा पेयजल योजना के अन्तर्गत पेयजल आपूर्ति सुचारू बताई गई।

तत्पश्चात उन्होंने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ए0एन0एम0 सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से संवाद कर अध्यापकों को कक्षा 10 के विद्यार्थियों की आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही स्कूल एवं ए0एन0एम0 सेंटर में क्षतिग्रस्त पेयजल कनेक्शन को 1 सप्ताह के अन्दर सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कालेश्वर स्थित हार्क केन्द्र का निरीक्षण किया। केन्द्र में विभिन्न उत्पादों की बिक्री की जा रही है।

इससे पूर्व उन्होंने विकासखण्ड गैरसैंण की सारेग्वाड पेयजल योजना एवं भैंसवाडासैंण पेयजल योजना का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया। ग्रामीणों द्वारा सभी घरों में कनेक्शन एवं पेयजल सुचारू बताया गया। सचिव ने ग्राम समिति से एक फिटर नियुक्त कर योजना को हस्तांतरित व रखरखाव करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान पेयजल निगम के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियंता, निर्माण मण्ड़ल, गोपेश्वर एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment