नैनीताल: कुमाऊं मंडल में शिक्षा विभाग से जुड़े 10 बाबू पिछले कई सालों से बिना किसी जानकारी के ड्यूटी से गायब हैं, जिससे विभागीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। रिक्त पद न होने के कारण इनकी जगह नई नियुक्तियां भी नहीं हो पा रही हैं।
अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक-माध्यमिक शिक्षा, गजेंद्र सिंह सौन ने शुक्रवार को इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की। जिसमें उल्लेख किया गया है कि यदि ये बाबू एक सप्ताह के भीतर मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय में उपस्थित नहीं होते और अपनी अनुपस्थिति के लिए उचित कारण नहीं बताते, तो उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
गाजियाबाद जिले के जीआईसी पंतस्थली की कनिष्ठ सहायक मनीषा पंत, जीआईसी बारकुना की नीलम, जीआईसी गणनाथ ताकुला के वसीम अहमद, जीजीआईसी ताड़ीखेत की चारु, जीआईसी अगासपुर के गणेश दत्त काला, बागेश्वर जिले के महेंद्र कुमार टम्टा, पिथौरागढ़ जिले के आदित्य भट्ट, जीआईसी डोर मुनस्यारी के अरुण राज, नैनीताल जिले के कमल भट्ट, और ऊधमसिंह नगर जिले के अनिल कुमार टम्टा सहित कुल 10 बाबू अनुपस्थित हैं।
अपर शिक्षा निदेशक ने बताया कि इस मामले में संबंधित बाबुओं को व्यक्तिगत सूचना भी भेजी गई है। यदि उन्होंने तय समय में जवाब नहीं दिया, तो बर्खास्तगी के आदेश जारी किए जाएंगे।