उत्तराखंड: 38वें खेलों के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में खेल विभाग ने लगभग दोगुने बजट की मांग की है।
38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखंड खेल विभाग को जितना बड़ा और ऐतिहासिक बजट मिला, उससे दोगुना खर्च आने वाले वित्तीय वर्ष में खेलों के बुनियादी ढांचे का रखरखाव करने, विभिन्न खेल अकादमी खोलने और खिलाड़ियों को तैयार करने पर होगा।
इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए खेल विभाग ने 864 करोड़ का बजट मांगा है। इसमें खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य भी शामिल है। उत्तराखंड के खेल विभाग को 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए आज तक सबसे बड़ा बजट लगभग 532 करोड़ रुपये मिला, जो 11 खेल स्थलों पर बुनियादी ढांचे के निर्माण में विदेशों से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण मंगवाने, विभिन्न निर्माण कार्य आदि अवस्थापना में खर्च हुए। 16 खेलों के उपकरण अमेरिका व यूरोपीय देशों से खरीदे गए.